शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर शादी से किया इनकार, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के गर्भवती होने के बाद युवक शादी से इनकार कर दिया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मामला जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की 20 वर्षीय पीड़िता मई 2025 में बगीचा क्षेत्र के एक गांव में अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आई थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात गांव के ही रहने वाले 21 वर्षीय वीरेंद्र विश्वकर्मा से हुई। कुछ दिनों की बातचीत के बाद आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला।
आरोप है कि शादी समारोह के दौरान सात दिनों तक आरोपी ने युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान युवती को भरोसा दिलाया गया कि वह जल्द ही उससे शादी करेगा। लेकिन कुछ महीनों बाद जब युवती गर्भवती हो गई और उसने शादी की बात दोहराई, तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया।
पीड़िता ने तब धरमजयगढ़ थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच में पाया गया कि घटना स्थल बगीचा थाना क्षेत्र का है, इसलिए मामला अग्रिम विवेचना के लिए वहां स्थानांतरित कर दिया गया। इसके बाद बगीचा पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान साक्ष्य एकत्रित किए गए और गवाहों के बयान लिए गए।
आरोपी वीरेंद्र विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
मेला घूमकर लौट रही नाबालिग से गैंगरेप, विरोध करने पर दोस्त की पिटाई, चार आरोपी गिरफ्तार











