शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, पड़ोसी से 10 साल से था अवैध संबंध, हत्या की ये वजह आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की पीट-पीटकर हत्या कर दी। दोनों के बीच 10 साल से अवैध संबंध थे। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद था। गुस्से में आकर आरोपी ने महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सक्ती जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक 30 मई को डूमरपारा निवासी दुवास बाई केवट (34 वर्ष) का शव सूने मकान में मिला था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।महिला के सिर पर गंभीर चोट पाई गई और पास में लकड़ी का गुटका मिला। डॉग स्क्वायड टीम ने डॉग बाघा को लकड़ी के गुटके की गंध सुंघाई, जिसके बाद वह सीधे मृतका के घर के सामने रहने वाले रामकुमार केवट उर्फ कर्रीहा के घर में घुसा और वहां से उसके कपड़े मुंह में दबाकर बाहर ले आया।
10 सालों से थे अवैध संबंध
पुलिस जांच में पता चला कि मृतका दुवास बाई और आरोपी रामकुमार केवट के बीच 10 साल से अवैध संबंध थे। शक के आधार पर पुलिस ने रामकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि मृतका ने उससे 5 हजार रुपए मांगे थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। मृतका ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया। जिससे आरोपी गुस्से में आ गया और उसने महिला को भी थप्पड़ मारे और लकड़ी के गुटके से उसके सिर पर तीन बार वार किया। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी को भेजा गया जेल
पुलिस ने आरोपी रामकुमार केवट उर्फ कररिहा (48) को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ BNS की धारा 103 (1) के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq
यह खबर भी जरुर पढ़े
सूने मकान में मिली महिला की लाश, पड़ोसी पर हत्या की आशंका, डॉग स्क्वायड से मिला अहम सुराग