शादीशुदा युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में ये बात आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शादीशुदा युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि तीन-चार साल पहले ही महिला की शादी हुई थी। शादी के एक साल बाद ही वह ससुराल से मायके आ गई थी। घटना की सूचना के पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार गेवरा कॉलोनी की रहने वाली 29 वर्षीय रोशनी साहू अपने माता-पिता के साथ रहती थी। मंगलवार को युवती का शव उनके बेडरूम में कपड़े के फंदे से लटका मिला। रोशनी के परिजन पारिवारिक कार्यक्रम में गए थे। उनके पिता ने आखिरी बार दोपहर करीब 3 बजे फोन पर बात की थी। शाम को जब वे घर लौटे, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। पड़ोसियों की मदद से पिछले दरवाजे से घर के अंदर आने पर उन्हें बेटी का शव पंखे से लटका मिला।
ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप
परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को ससुराल पक्ष प्रताड़ित करता था, जिससे वह परेशान रहती थी। पारिवारिक बैठकों में कई बार समझौते का प्रयास किया गया, लेकिन समाधान नहीं निकल सका। रोशनी अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी और उनके दो भाई हैं। घटना से परिवार सदम में है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवविवाहिता को मारकर फांसी पर लटकाया, सास-सुसर और पति गिरफ्तार, ये वजह आई सामने