शहीद वीर नारायण सिंह जयंती के अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह के जयंती के अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने नवापारा के पालिका कार्यालय के पास स्थित शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि आज हम स्वतंत्र भारत में निवास कर रहे हैं तो इसका कारण हमारे असंख्य बलिदानी स्वातंत्र्य वीर हैं, जिनमें से एक शहीद वीर नारायण सिंह जी हैं ।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की माटी के लिए अपना जीवन अर्पण कर देने वाले वीर नारायण सिंह जी का, प्रत्येक छत्तीसगढ़िया अपने जीवन की अंतिम सांस तक ऋणी रहेगा। छत्तीसगढ़ की धरा धन्य है, जहां शहीद वीर नारायण सिंह जी जैसे साहसी, वीर और बलिदानी ने जन्म लिया इस दौरान जिला पंचायत सदस्य चंद्रकला ध्रुव, सरोज साहू, गणेश निर्मलकर, मुस्ताक सुलड़ा, ईश्वरी देवांगन, सुधीर रजक,आदि उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU