गरियाबंद ब्रेकिंगः राइस मिल में लगी भीषण आग, धान से भरी ट्रक जलकर खाक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शनिवार देर रात गरियाबंद के एक राइस मिल में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मिल के बाहर खड़ी धान से भरी एक ट्रक आग की लपटों में घिर गई। घटना की सूचना मिलते ही मिल के कर्मचारियों ने तत्काल मिल मालिक खबर दी।
जानकारी के अनुसार गरियाबंद के पैरी नगर स्थित माँ कर्मा राइस मिल में अचानक आग लग गई। जिसकी जानकारी तुरंत मिल के मालिक विकास साहू को दी। जिसके बाद विकास ने तत्काल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन को सूचना दी, जिन्होंने बिना देर किए फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग से संपर्क कर मदद मांगी।
फायर टीम मौके पर पहुंची और पहले जलती हुई ट्रक पर काबू पाया, जिससे आग के फैलने से बड़ी दुर्घटना टल गई। गनीमत रही कि आग मिल के अंदर स्थित गोदाम तक नहीं पहुंची। लगभग रात 2:30 बजे तक फायर विभाग की टीम ने आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया।
मिल मालिक विकास साहू ने बताया कि ट्रक का अगला हिस्सा जल गया है, जबकि ट्रक में लोड करीब 200 कट्टा धान पूरी तरह राख हो गया। देर रात दो बजे पूर्व नपा अध्यक्ष गाफू मेमन की तत्परता और फायर विभाग की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t