गरियाबंद ब्रेकिंग : ME3 दंतैल हाथी ने दो महिलाओं पर किया हमला, एक की मौके पर मौत, दूसरी घायल, वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद के पांडुका क्षेत्र में हाथी ने दो महिलाओ के ऊपर हमला किया है जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरी महिला किसी तरह जान बचाकर भाग निकली। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दंतैल हाथी कुछ दिनों से लगातार इसी जगह डेरा जमाए हुए है। घटना पांडुका थाने के ग्राम पोंड की है।

मिली जानकारी के अनुसार पांडुका पोंड निवासी दो महिलाएं बरमत बाई और मंगली बाई फूटू निकालने सुबह पास के जंगल गई हुई थी। इसी दौरान जंगल में घूम रहे ME3 दंतैल हाथी ने दोनों महिलाओ पर हमला कर दिया । गुस्सैल ME3 हाथी ने बरमत बाई को पैरो से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया वही मंगली बाई हाथी के चपेट में आते आते बची और किसी तरह जान बचाकर वहाँ से भाग निकली। जिसे घायल अवस्था में गरियाबंद जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है । मंगली बाई इस घटना को देख कर काफी डरी हुई है।

कई की ले चुका है जान

बता दे कि यह ME3 हाथी कई लोगों की जान ले चुका है। महासमुंद जिले में भी कुछ दिनों पहले एक युवक को मार कर गरियाबंद जिला पहुंचा है। अभी यह नेशनल हाईवे 130 से लगभग 1 किलो मीटर दूर ग्राम पोंड के जंगलों में घूम रहा है। साथ ही नांघझर ,पचपेड़ी, पोंड, आसरा बोडरा बांधा कुगदा सहित पूरे आसपास गांव में वन परिक्षेत्र कार्यालय पांडुका द्वारा मुनादी करा कर सतर्क रहने और जंगल नही जाने की समझाइए दी गई है।

 

हाथी मित्र दल लगातार हाथी के स्वभाव और गुस्सैल को देखते हुए इससे दूरी बनाए रखने की अपील करते हुए समझा रहे है। बावजूद उसके लोग अपनी जान की परवाह किए बिना जंगल की ओर जा रहे हैं। सूचना पर वन विभाग के अधिकारी व हाथी मित्र दल तत्काल घटना स्थल पहुंचे। घायल महिला को जिला अस्पताल गरियाबंद पहुंचाया गया। जहा उनका इलाज जारी है। विभाग आगे की कार्यवाही में जुट गया हैं।

वीडियो :-

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम ब्रेकिंग: मुख्य मार्ग में दिखा दंतैल हाथी, पलटकर ग्रामीणों को दौड़ाया, दहशत में भागे लोग इधर-उधर, देखिए वीडियो

Related Articles

One Comment

Back to top button