मेघनाथ साहू बने दानवीर भामाशाह समिति के प्रथम अध्यक्ष, सामाजिकजनों ने दी बधाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा नगर साहू समाज की सामान्य बैठक माता कर्मा, माता राजिम मंदिर परिसर मे आयोजित हुई। जिसमें रविशंकर साहू द्वारा दानवीर भामाशाह के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए चौक में स्थापित भामाशाह जी मूर्ति के रख रखाव व उनके आदर्शों पर चलने के लिये समिति का गठन किया गया।

बैठक में दानवीर भामाशाह की नवीन समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से मेघनाथ साहू को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। अध्यक्ष पद पर मनोनीत किये जाने पर उन्होंने नगर साहू समाज का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिस उम्मीद के साथ उन्हें यह दायित्व सौंपा गया है उसका निर्वहन उत्साह के साथ करेंगे।

उनके इस मनोनयन पर रमेश साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज, सचिव गैंदलाल, संरक्षक व तहसील कोषाध्यक्ष परदेशी राम साहू, छन्नू लाल साहू, राजिम मंदिर समिति के उपाध्यक्ष आलोक-चंद्रिका साहू, मयाराम साहू, धीरज साहू, बिसाहू, मितेश, प्रितेश, गोपाल, मोहन, बिट्टू, हरिष, दिलीप पार मुखिया लकी, विरेंद्र, गजेंद्र, गज्जू युवा अध्यक्ष, तीजू राम, ठाकुर राम सुखराम भगत, दाऊ, संतोष, गंगा राम प्यारेलाल, चेतन, तेजेश्वर, धनश्याम, चैनू आदि सामाजिक बंधु उपस्थित थे। सभी सामाजिक बंधुओं के साथ साथ नगर के गणमान्य नागरिकों ने भी शुभकामनाएं प्रेषित की है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

यह खबर भी जरुर पढ़े

विकसित भारत बनाने में महिलाओं की भूमिका आवश्यक है – विधायक इंद्र कुमार साहू

Related Articles

Back to top button