अधेड़ ने किया महिला की चाकू मारकर हत्या, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका, तीन साल के बच्चे पर भी हमला, एक साल से जेल में बंद है महिला का पति

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक अधेड़ ने महिला और उसके बच्चे पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में महिला की मौत हो गई, जबकि तीन साल का बच्चा घायल है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना धमतरी जिले के मगरलोड थाना अंतर्गत बड़ी करेली चौकी क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, बड़ी करेली चौकी क्षेत्र के ग्राम हसदा में शनिवार 23 अगस्त की रात करीब 8 बजे 65 वर्षीय जगन्नाथ ने 30 वर्षीय महिला पुष्पलता मारकंडे की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
बताया जा रहा है कि मृतका पुष्पलता मारकंडे का पति पिछले 1 साल से जेल में है। पुष्पलता अपने बच्चे के साथ घर पर रहती थी। महिला को कुछ काम रहता था, तो वह आरोपी जगन्नाथ से मदद लेती थी। शुरुआती जांच में महिला और आरोपी के बीच प्रेम संबंध की आशंका है। बताया गया कि महिला किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में आई। इसकी जानकारी होने पर जगन्नाथ गुस्से में आ गया और शनिवार को पुष्पलता पर चाकू से वार कर दिया।
बहरहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में बड़ी करेली चौकी प्रभारी राधेश्याम बंजारे का कहना है कि हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस ने आरोपी जगन्नाथ को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
धमतरी ब्रेकिंग: तीन युवकों की चाकू मारकर हत्या, 2 नाबालिग सहित 8 आरोपी गिरफ्तार