छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री हुए सड़क हादसे का शिकार, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लाये जा रहे रायपुर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी सडक हादसे में दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि कृषि मंत्री को भी काफी चोटें आई है। उनके साथ मौजूद अन्य लोग भी इस हादसे में चोटिल हुए हैं। बताया जा रहा है मंत्री कवर्धा-बेमेतरा के रास्ते से रायपुर लौट रहे थे। इस दौरान उनकी कार पिकअप से टकरा गई।

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम बेमेतरा सर्किट हॉउस से राजधानी रायपुर के लिए निकले थे। तभी नेशनल हाइवे 30 बेमेतरा के जेवरा के पास उनकी गाड़ी की भिड़ंत पिकअप से हो गया। इस टक्कर से मंत्री की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद मंत्री रामविचार नेताम बेहोश हो गए थे। मंत्री रामविचार नेताम समेत सभी घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर लाया जा रहा है। मौके पर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद है।

घटना की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि ’’कैबिनेट के हमारे वरिष्ठ साथी रामविचार नेताम जी के कार दुर्घटना में चोटिल होने की सूचना प्राप्त हुई है। ‘प्रभु श्रीराम से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

Related Articles

Back to top button