दर्दनाक हादसा : रोटावेटर के चपेट में आने से नाबालिग की मौत, खेत जुताई के दौरान हुआ हादसा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ में इस समय धान कटाई का कार्य जोरों से चल रहा है। मशीनों से खेती का कार्य भी चल रहा है। ये मशीन समय की बचत तो करते है लेकिन बड़ी दुर्घटनाओं को भी आमंत्रित करते है । थोड़ी सी चूक सीधे मौत के मुंह में ले जाकर खड़ा कर देती है। ऐसे ही एक बड़ी घटना सामने आई है जहां रोटावेटर के चपेट में आने से नाबालिग बच्चे की मौत हो गई। मामला रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ के ग्राम दुर्गापुर में जय मंडल पिता रविंद्र मंडल उम्र लगभग 13 वर्ष ड्राइवर के साथ ट्रैक्टर लेकर निजी भूमि में जुताई कार्य करने गया हुआ था। ट्रैक्टर चालक खेत जुताई का कार्य कर रहा था ट्रैक्टर के पीछे कांटेदार रोटावेटर मशीन भी लगी हुई थी। तभी चलते ट्रैक्टर में जय मंडल पीछे से चढ़ने का प्रयास करने लगा इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह रोटावेट मशीन की चपेट में आ गया । जिससे उसका शरीर क्षत-विक्षत हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है जय मंडल ट्रैक्टर मालिक का ही लड़का है।
घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है । ट्रैक्टर चालक से घटना की जानकारी ली जा रही है।
ऐसा ही एक मामला कुछ दिनों पहले सामने आया था जहां धान मिंजाई के दौरान थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई थी। पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को क्षत-विक्षत हालत में मशीन से बाहर निकाला था।(पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें )
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi
यह खबर भी जरुर पढ़े
ट्रैक्टर से उछलकर गिरा नाबालिग, पहिए में दबने से दर्दनाक मौत, चालक हुआ फरार