प्रेमी को दूसरी लड़की के साथ देख खफा हुई प्रेमिका, फांसी लगाकर की आत्महत्या, पकड़े जाने के डर से प्रेमी ने दफना दी लाश, 5 महीने बाद ऐसे खुला राज
![](https://cgprayagnews.com/wp-content/uploads/2024/12/Jashpur2.jpg)
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है, जहां एक खेत में 16 साल की नाबालिग युवती की सड़ी-गली लाश खोदकर निकाली गई है। बताया जा रहा है कि 5 महीने पहले नाबालिग को उसका प्रेमी बहला-फुसला कर भगा ले गया था। इस बीच नाबालिग को युवक के एक और प्रेमिका होने की जानकारी मिली, जिससे खफा होकर नाबालिग ने आत्महत्या कर ली। मामला जशुपर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र का है।
6 अगस्त से लापता थी नाबालिग
जानकारी के अनुसार दुलदुला थाना की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग युवती 5 अगस्त को अपने जीजा के घर पहुंची थी। दूसरे दिन यानि 6 अगस्त की रात अचानक लापता हो गई। नाबालिग के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और अन्य साक्ष्यों के आधार पर महुआटोली निवासी संदेही हेमंत प्रधान (उम्र 21 वर्ष) को हैदराबाद से गिरफ्तार किया। वहां हेमंत अपनी दूसरी प्रेमिका के साथ रह रहा था।
आरोपी ने उगले राज
पुलिस ने जब हेमंत से लापता नाबालिग के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि वह उसे अपने साथ लेकर आया था और अगले दिन बस में बैठाकर अंबिकापुर भेज दिया। पुलिस को उसकी बात पर शक हुआ। जिसके बाद जशपुर बुलाकर सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने पूरी घटना बात दी। आरोपी हेमंत ने पुलिस को बताया कि 6 अगस्त की रात वह नाबालिग को उसके जीजा के घर से भगाकर अपने गांव महुआटोली ले आया था। गांव में तीन दिनों तक दोनों साथ रहे। इस बीच हेमंत मोबाइल पर दूसरी लड़की से बात कर रहा था। इस बात को लेकर नाबालिग नाराज हो गई। दोनों के बीच विवाद बढ़ गया।
नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
इसके बाद हेमंत ने दूसरी लड़की को भी बुला लिया। इस दौरान हेमंत और उसकी दूसरी प्रेमिका के बीच के संबंधों को देखकर नाबालिग ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। हेमंत ने नाबालिग का शव लटकते देखा, तो उसके होश उड़ गए, उसने इसकी जानकारी अपने बड़े भाई नितेश प्रधान और चाचा सचनंदन प्रधान को दी। फिर तीनों ने मिलकर शव को अपने खेत में दफना दिया। इसके बाद शव के ऊपर धान की रोपाई कर दी। घटना को छिपाने के लिए हेमंत अगले ही दिन हैदराबाद भाग गया।
बहरहाल पुलिस ने खेत में दफन शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले में पुलिस ने हेमंत प्रधान समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
जंगल में मिली पति-पत्नी की सड़ी गली लाश, 15 दिनों से थे लापता, मौके पर मिला ये सामान