आश्रम में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत, कथित बाबा हुआ गिरफ्तार, दो सहयोगी फरार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले के एक आश्रम में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद कथित बाबा सहित तीन लोगों के खिलाफ संबंधित थाने में पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। इस मामले में कथित बाबा दीनदयाल जेठूमल (50) को गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया। वहीं दो सहयोगी फरार है।
पुलिस के अनुसार आश्रम में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ संबंधित वीडियो, ऑडियो वायरल होने के बाद वार्ड के लोगों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा था। एएसपी मोनिका ठाकुर, बालोद टीआई शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि इस मामले में 3 के खिलाफ एफआईआर हुई है। जिसमें एक की गिरफ्तारी हो चुकी है। दो की गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी।
वार्ड के लोगों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर जानकारी दी है कि आश्रम में तंत्र-मंत्र और झाड फूंक जैसे कार्य होते है। जिससे वार्डवासियों में भय का माहौल है। पूर्व में भी उस आश्रम के संचालक के खिलाफ शिकायत की गई थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
धर्म नगरी में फर्जी बाबा का आश्रम, पुलिस ने मारा छापा, कई आपत्तिजनक सामान और नशीली दवाएं जब्त