चाकू की नोक पर दरिंदगी: गरियाबंद जिले में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, क्षेत्र में आक्रोश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में एक हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। एक 22 वर्षीय युवक ने चाकू की नोक पर नाबालिग से दुष्कर्म कर न केवल मानवता को शर्मसार किया, बल्कि समाज में व्याप्त आपराधिक मानसिकता को भी उजागर कर दिया है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला मैनपुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय घटी जब नाबालिक पीड़िता घर से शौच के लिए बाहर निकली थी। सुनसान रास्ते में आरोपी धर्मेंद्र उर्फ रामा ठाकुर ने उसे रोका और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद आरोपी ने मुंह में चाकू रखकर जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

 

पीड़िता ने जैसे तैसे घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मामला थाने तक पहुंचा। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए मैनपुर थाना पुलिस ने विशेष टीम गठित की और आरोपी की तलाश शुरू की। सूचना मिली कि आरोपी धमतरी के जंगलों में छिपा हुआ है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी धर्मेंद्र उर्फ रामा ठाकुर को कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मामले की निगरानी की और आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करवाई।

पुलिस ने आरोपी पर पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही उसके मोबाइल और सोशल मीडिया गतिविधियों की भी जांच की जा रही है।

परिवार की आपराधिक पृष्ठभूमि

चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी के परिवार की आपराधिक पृष्ठभूमि पहले से ही रही है। आरोपी का पिता भानु प्रताप सिंह ठाकुर जिला बदर है, वहीं उसका चाचा बलात्कार के मामले में सजा काट चुका है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या प्रशासन को ऐसे परिवारों पर पहले से सतर्क नहीं रहना चाहिए था?

सामाजिक आक्रोश और मांगे

घटना के बाद मैनपुर और आसपास के गांवों में भारी आक्रोश है। सामाजिक संगठनों ने आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश कर शीघ्र सजा दिलाने की मांग की है। साथ ही पीड़िता को समुचित चिकित्सा, सुरक्षा और मानसिक परामर्श उपलब्ध कराने की मांग भी की गई है। लोगों का कहना है कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति की स्वतंत्र आवाजाही प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाती है। ऐसे व्यक्तियों और उनके परिवारों पर निगरानी तंत्र को सशक्त किया जाए।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद ब्रेकिंग: दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामले, 6 बच्चों के पिता ने नाबालिग से किया दुष्कर्म

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

www.cgprayagnews.com

Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन Belpatra Khane Ke Fayde : सेहत के लिए है भगवान शिव का वरदान Bhola Shankar Film