नाबालिग से दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी पहले नाबालिग से दोस्ती की। फिर प्यार के जाल फंसाकर उसे अपने साथ भाग ले गया और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कांकेर जिला के चारामा थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, नाबालिग बालिका एक माह पूर्व लापता हो गई थी। इसकी शिकायत 25 नवंबर को उसके पिता ने चारामा थाना में दर्ज कराते आशंका जताई थी कि उसका अपहरण हो गया है। पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की, बालिका व आरोपी धमतरी में देखे गए हैं। पुलिस उनकी जानकारी जुटा आरोपी के ठिकाने लाल बगीचा धमतरी पहुंची।
यहां आरोपी भूषण सिन्हा निवासी चांदनी चौक लोहरसी थाना अर्जुनी जिला धमतरी के कब्जे से बालिका को बरामद किया गया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि फरवरी 2024 को अपने मामा के घर सगाई में गई थी। जहां आरोपी से परिचय हुआ था। बातचीत के दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर अपने साथ ले आया। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e