गाड़ा समाज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए विधायक रोहित साहू, सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- छग झिरिया गाड़ा समाज छुरा राज का वार्षिक अधिवेशन फिंगेश्वर विकासखंड फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम पंचायत पोखरा में आयोजित की गई। वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वेदराम नंदे अध्यक्ष झिरिया गाड़ा समाज ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, सरपंच सतीश यादव सरपंच ग्राम पंचायत पोखरा व अन्य अतिथि शामिल हुए।
विधायक रोहित साहू ने कहा कि भगवान भोलेनाथ सदाशिव जिस समाज के ईष्टदेव हो, उस समाज की महत्ता कभी कम नहीं हो सकती। छग झिरिया गाड़ा समाज ने अपनी एकता, सेवभाविता और कर्तव्यनिष्ठा से सदैव प्रदेश और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सर्वसमाज के अनेक कार्यों में गाड़ा समाज की भूमिका सराहनीय रही है। इस दौरान उन्होंने समाज की मांग पर सामुदायिक भवन निर्माण के लिए सात लाख रूपये की की घोषणा की।
विधायक रोहित साहू ने समाज की मांग पर गाड़ा बाजा को राज्य बाजा घोषित करने हेतु मुख्यमंत्री जी से पहल करने का आश्वासन दिया तथा गाड़ा समाज को अनुसूचित जाति से अनुसूचित जनजाति समाज में शामिल करने हेतु शासन स्तर पर बात पहुंचाने आश्वस्त किए।
उन्होंने उपस्थित सभी माताओं को महतारी वंदन योजना लागू होने पर बधाई देते हुए लोकसभा चुनाव में मोदीजी के हाथों को मजबूत करने फिर आशीर्वाद प्रदान करने की बात कही। साथ ही धर्मान्तरण को विभाजनकारी बताते हुए सतर्क रहने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गाड़ा समाज के अध्यक्ष वेदराम नंदे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा समाज के मांगपत्र का वाचन कर समाज की उपस्थिति में मुख्य अतिथि को मांगपत्र सौंपा और कहा कि गाड़ा समाज अब सतत विकास की ओर अग्रसर है। विधायक जी हमारे समाज के साथ पूरक की भांति सहयोग करेंगे ऐसी विश्वास है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5
अन्य खबर भी जरूर पढ़े
नारी सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर बनेगी महतारी वंदन योजना – रोहित साहू