राजिम ब्रेकिंग : वाहन चेकिंग के दौरान कार में मिले 2 लाख से अधिक कैस, कार सवार नही दे पाया जानकारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश एवं सभी जिलों के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान किया जा रहा है। गरियाबंद जिला के राजिम पुल के पास , रायपुर जिले में नवापारा पुल के पास एवं धमतरी में नवागांव पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है। गुरुवार को नवागांव पेट्रोल पंप के पास चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने कार से 2 लाख से अधिक कैस बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार चौकी करेली बड़ी के अंतर्गत एसएसटी चेक प्वाइंट बुड़ेनी नवागांव में वाहनों की सघन जांच की जा रही है । जांच के दौरान एसएसटी.टीम द्वारा केशव पंडा पिता भास्कर पंडा निवासी ग्राम कामरा,थाना घोरी गुमा,जिला कोरापुर उड़िसा से 218500/- रूपये की नगद राशि जप्त की गई। उक्त नगदी रकम के संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर 218500/- रुपये नगदी को जप्त कर धारा 102 सीआरपीसी. के तहत जप्ती नामा कि कार्यवाही मौके पर की गई है।

बता दे कि धमतरी जिले में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराते हुए विधानसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक धमतरी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्पूर्ण जिले में एसएसटी की 11 टीमें तथा एफएसटी की 11 टीमें गठित की गई है। जिनके द्वारा जिले के सभी बार्डर चेकिंग पोस्ट पर सघन चेकिंग कार्यवाही की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq

सम्बंधित खबरें भी पढ़े :-

चुनाव के दौरान हाई ट्रांजेक्शन पर होगी प्रशासन की पैनी नजर , कैश ले जाने के लिए जरूर करे यह काम

Related Articles

Back to top button