सास-बहू ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, एसपी से की शिकायत, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अस्पताल में पति का इलाज कराने आई आदिवासी महिला ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें चोरी के शक में बेरहमी से पिटाई की है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, सूरजपुर जिले के कमलपुर निवासी पीड़िता मनियारो ने सरगुजा एसपी से शिकायत कर बताया कि वह अपने घायल पति का इलाज कराने अस्पताल आई थी, जहां बगल के मरीज के परिजनों ने उन पर रुपए चोरी का आरोप लगाया। विवाद बढ़ने पर हॉली क्रास हॉस्पिटल चौकी पुलिस उन्हें चौकी ले गई और चौकी प्रभारी व महिला आरक्षकों ने डंडे व हाथ-मुक्कों से मारपीट कर जबरन अपराध कबूल करवाया।

दबाव में आकर पीड़िता की सास ने चोरी स्वीकार कर ली। पीड़िता ने बताया कि उसके पास पीएम आवास योजना की राशि थी, जिसे देखकर ही शक किया गया। बैंक स्टेटमेंट दिखाने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ा। पुलिस की मारपीट से पीड़ित आदिवासी महिला के शरीर में गंभीर चोट के निशान आए हैं, वह बुरी तरह से घायल है। पीड़िता ने चौकी प्रभारी और दो महिला आरक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

छुरा ब्रेकिंग: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिला की मौत, परिजनों में आक्रोश, डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप

Related Articles

Back to top button