कुर्रा कार्यवाह सरपंच डामेश साहू ने थामा बीजेपी का दामन, नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने गमछा पहनाकर कराया प्रवेश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- स्थानीय ग्राम पंचायत कुर्रा के कार्यवाहक सरपंच डामेश साहू ने अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू व पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल की अगुवानी में भाजपा का दामन थाम लिया है। नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने नवापारा से अभनपुर प्रस्थान में दौरान कुर्रा में उन्हें भाजपा का गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया। 

बता दे कि शनिवार को नवनिर्वाचित रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल आभार व विजय रैली हेतु नवापारा पहुँचे थे। जहाँ उन्होंने अपने समर्थको के साथ नगर के सदर व गंज मार्ग में रैली निकालकर नवापारा की जनता का आभार जताया। इस अवसर श्री अग्रवाल ने कहाकि रायपुर लोकसभा का सांसद बनाने के लिए सम्पूर्ण लोकसभा क्षेत्र सहित नवापारा वासियो का मै ह्रदय से आभार प्रकट करता हूँ । जब तक वे सांसद हैं इस लोकसभा में विकास कार्य के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे और जितना हो सके नवापारा को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरूर पढ़े

साय सरकार के छः माह : छत्तीसगढ़ में उम्मीदों की नई रोशनी फैलाने में सफल

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन