लव-ट्रायंगल में मर्डर: पुराने आशिक ने युवती के नए प्रेमी को मारा चाकू, मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पुराने प्रेमी ने गुस्से में आकर युवती के नए प्रेमी पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला कोंडागांव जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार 23 जून को एक युवती अपने वर्तमान प्रेमी के साथ रात करीब 12 बजे कोंडागांव शहर के नगर पालिका चौक पर घूम रही थी। इसी बीच उसका पुराना प्रेमी वहां पहुंच गया। पहले दोनों युवकों के बीच तीखी बहस हुई। बात बिगड़ने पर पुराने प्रेमी विजय कोर्राम (24) ने जेब से चाकू निकाला और युवक भूपेश यादव (22) पर कई बार वार कर दिया। भूपेश खून से लथपथ होकर बेहोश हो गया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भूपेश यादव बोटी कनेरा का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

लव ट्रायंगल में युवक की हत्या: युवती ने फोन कर बुलाया फिर प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से किया हमला

Related Articles

Back to top button