त्रिकोणीय प्रेम संबंध में हत्या, पुराने प्रेमी ने युवती के नए प्रेमी पर किया चाकू से वार, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– त्रिकोणीय प्रेम संबंध में पुराने प्रेमी ने गुस्से में आकर युवती के नए प्रेमी पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोंडागांव जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
23-24 जून की घटना
जानकारी के अनुसार 23-24 जून को एक युवती अपने वर्तमान प्रेमी के साथ रात करीब 2 बजे कोंडागांव शहर के नगर पालिका चौक पर घूम रही थी। इसी दौरान उसका पुराना प्रेमी वहां पहुंच गया। पहले तो दोनों युवकों में तीखी बहस हुई। बात बिगड़ने पर पुराने प्रेमी विजय कोर्राम (24) ने जेब से चाकू निकालकर युवक भूपेश यादव (22) पर कई बार हमला कर दिया। भूपेश खून से लथपथ होकर बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच में लिया। घटना के बाद आरोपी विजय कोर्राम मौके से फरार हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल और कोंडागांव थाने की टीम बनाकर फरार आरोपी की तलाश शुरू की गई। आरोपी लगातार अपना लोकेशन बदल रहा था, टीम लगातार फरार आरोपी का पीछा कर रही थी। इस दौरान 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज और साइबर तकनीकी सेल की मदद से विजय कोर्राम के लोकेशन के संबंध में जानकारी हासिल की गई।
आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया
जांच में पता चला कि आरोपी ग्राम छेरीबेड़ा के आसपास के जंगलों में छिपा हुआ है, जिस पर टीम ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी विजय कोर्राम को पकड़ लिया। पूछताछ पर विजय कोर्राम ने बताया कि वह दिनेश्वरी यादव से प्रेम करता था और वह उसे धोखा देकर भूपेश यादव के साथ रिलेशनशिप में रहने लगी थी, जिसकी जानकारी मिलने पर वह गुस्से में आ गया और भूपेश यादव की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू को पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने के बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
लव-ट्रायंगल में मर्डर: पुराने आशिक ने युवती के नए प्रेमी को मारा चाकू, मौत