गांव में मिला बैगा का शव, तंत्र-मंत्र में हत्या की आशंका, संदिग्धों से पूछताछ कर रही पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक बैगा की शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का बताया जा रहा है। पंचनामा कार्यवाही के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने संदेह के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। मामला बालोद जिले के गुंडरदेही थाना अंतर्गत हल्दी चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार हल्दी चौकी के सिर्राभाटा गांव में सोमवार की शाम 5.15 बजे बैगा पुनीत राम ठाकुर (48 वर्ष) का शव मिला। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। साथ ही जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ जारी है। मृतक के शरीर पर चाकू के निशान मिले हैं। ग्रामीणों ने रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देर रात तक पुलिस संदिग्धों से पूछताछ करती रही। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
रायपुर में महिला का शव फंदे से लटका मिला, सुसाइड नोट बरामद, परिजनों को हत्या की आशंका