जीजा ने की साले की हत्या: जांच में ये बात आई सामने, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- पति-पत्नी के बीच झगड़े में एक युवक की हत्या हो गई है। दरअसल, पति शराब पीकर रोज पत्नी से विवाद करता था, इस कारण पत्नी मायके चली गई। विवाद सुलझाने दामाद ने साले को घर बुलाया और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। पूरा मामला बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक देवनंदगर नगर फेस-2 निवासी 45 वर्षीय अजय शर्मा पिता चुन्नीलाल बर्तन की दुकान चलाता था। वह घर में अपनी पत्नी-बच्चों व भाई विजय शर्मा के साथ रहता था। उसकी बहन ने मोहल्ले के 38 वर्षीय संजीव वाजपेई पिता विद्याधर से शादी की है।
पत्नी के मायके जाने पर हुआ आक्रोशित
बताया जाता है कि, संजीव शराब के नशे में आए दिन अपनी पत्नी से विवाद कर मारपीट करता था, जिससे तंग आकर उसकी पत्नी मायके चली गई थी। रविवार की रात करीब 12.30 बजे संजीव शराब के नशे में था। वह अपनी पत्नी को मायके में रखने व सुलह करने की बात कहकर अजय व उसके बड़े भाई विजय को घर बुलाया।
संजीव ने साले पर चाकू से किया हमला

संजीव ने आए दिन के विवाद को खत्म करने के लिए चाकू निकाल लिया और अपने साले अजय शर्मा पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। उसके बड़े भाई ने बीच-बचाव किया, जिससे आरोपी संजीव वाजपेई भी घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। आरोपी इस बात से नाराज था कि मायके वालों ने उसकी पत्नी को रहने दिया। उधर, अजय शर्मा के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
प्रेम विवाह किया था संजीव ने

पुलिस ने बताया कि, संजीव ने मोहल्ले में ही रहने वाली युवती से प्रेम विवाह किया था, लेकिन संजीव शराब पीने का आदी था और आए दिन अपनी पत्नी से मारपीट कर विवाद करता था। आए दिन की प्रताड़ना से तंग आकर वह अपने मायके चली गई थी। अजय अपने बड़े भाई के साथ बर्तन दुकान चलाता था। वहीं, आरोपी संजीव वाजपेई राजीव प्लाजा स्थित मोबाइल दुकान में काम करता है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हत्या से जुड़ी अन्य खबरे भी पढ़े..

चाकू मारकर जीजा की हत्या : आरोपी साला गिरफ्तार, ये वजह आई सामने, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button