टॉवेल को लेकर दो भाइयों में विवाद, बड़े भाई की ईंट से वार कर हत्या, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– दो भाइयों के बीच हुए विवाद ने उस समय दिल दहला देने वाली घटना का रूप ले लिया जब मामूली बात पर गुस्साए छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। विवाद की वजह महज एक टॉवेल बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र के गनियारी गांव की है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलीराम और उसका छोटा भाई झंगलराम एक टॉवेल को लेकर आपस में बहस कर रहे थे। दोनों भाई नशे में थे। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने पास में रखी ईंटें एक-दूसरे पर फेंकनी शुरू कर दीं। इस दौरान ईंट सीधे मंगलीराम के सीने में लगी, जिससे वह बेहोश हो गया। परिजन उसे तुरंत कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही कोटा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि मंगलीराम नशे में था और अपने छोटे भाई से टॉवेल को लेकर झगड़ा कर रहा था। लोगों के बीच-बचाव करने पर वह कुछ देर के लिए शांत हुआ, लेकिन थोड़ी देर बाद फिर वापस बहस करने लगे और यह हादसा हो गया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी जंगलराम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
बड़े भाई की गला दबाकर हत्या, शादी की बात को लेकर दो भाईयों के बीच विवाद, मड़ई के दूसरे दिन मिली थी लाश