गैरेज मैकेनिक की हत्या: बोतल और कमोड मारकर उतारा मौत के घाट, इस बात से था खफा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- चोरी का आरोप लगा मारपीट करने से परेशान युवक ने गैरेज मैकेनिक की हत्या कर दी थी। वारदात के 12 दिन बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोरबा जिले के सीएसईबी चौकी अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार 18 नवंबर की रात गैरेज मैकेनिक खेमलाल बंजारे (45) पर जानलेवा हमला हुआ था। अगले दिन सुबह वह घटनास्थल के पास मरणासन्न हालत में मिला था। घटना में गंभीर रूप से घायल खेमलाल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल से रायपुर रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान 10 दिन बाद 28 नवंबर को उसकी मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया।

आरोपी ने स्वीकारा जुर्म

जांच में क्षेत्र में लगे सीसी कैमरे खंगाले गए, जिससे मिले फुटेज के आधार पर संदेही विकास काठे (19) निवासी पंप हाउस अटल आवास का पता चला, जो वर्तमान में बुधवारी बाजार में बने फूट ओवरब्रिज में रहते हुए शहर में कबाड़ चुनता था। जिसके बाद पुलिस विकास को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वह अक्सर जब ट्रांसपोर्टनगर में कबाड़ बीनने जाता था, तब खेमलाल उसे चोरी करते हो कह गाली-गलौज व मारपीट करता था।

सिर पर मारी शराब की बोतल

18 नवंबर की रात विकास शराब खरीदकर राजू होटल जा रहा था। इस दौरान रास्ते में नाली के पास खेमलाल बैठा था, जो नशे में था। वह फिर से गाली-गलौज कर विकास को मारने उठा। इस दौरान गुस्से में आकर विकास ने अपने पास रखी शराब की बोतल खेमलाल के सिर पर दे मारी। उसके नाली में गिरते ही विकास आसपास से खोजकर टॉयलेट सीट लेकर वहां पहुंचा और खेमलाल के सिर पर तबाड़तोड़ हमला किया। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर नाली में गिर गया। सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

खानाबदोश की जिंदगी गुजारता रहा है आरोपी

सीएसईबी पुलिस के अनुसार घटना की रात घटनास्थल समेत ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में घूमते देखे गए सभी लोगों से पूछताछ की गई। इस दौरान एक संदेही पंप हाउस अटल आवास निवासी विकास काठे का पता चला। उसके माता-पिता का निधन बचपन में हो गया था। इसके बाद से वह अकेला जीवन जी रहा था। वह गैरेज के आसपास लोहा-टीना (कबाड़) बीनकर अपना जीवन-यापन करता था। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e

यह खबर भी जरुर पढ़े

पति की हत्या कर रात भर शव के साथ बैठी रही पत्नी, सुबह थाने पहुंच कर कहा- मैंने अपने पति को मार दिया

Related Articles

Back to top button