पति की हत्या कर सूटकेस में बंद कर दिया शव, बेटी को फोन कर बताया राज.. जानिए रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति की हत्या कर लाश को कंबल से लपेटा और ट्रॉली बैग में डाल दिया। इसके बाद बैग को घर में छिपा दिया। वारदात के बाद महिला फरार है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। मामला जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र का है।
घरेलू विवाद से हत्या तक पहुंचा मामला
जानकारी के मुताबिक, ग्राम भिंजपुर निवासी संतोष भगत (43 वर्ष) का शव कंबल से लपेटा हुए ट्रॉली बैग में मिला है। संतोष की पत्नी मुंबई में काम करती थी और कुछ दिनों पहले ही गांव लौटी थी। बताया जा रहा है कि 7 नवंबर की रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इस दौरान संतोष की मंझली बेटी, जो कोरबा में रहती है, को मां का फोन आया था। कॉल रिसीव करने पर उसे झगड़े की आवाजें सुनाई दीं, लेकिन किसी ने बात नहीं की और फोन कट गया। उसने उस समय ज्यादा ध्यान नहीं दिया, क्योंकि घर में पहले भी विवाद होते रहते थे।
बेटी को फोन कर बताया सच
अगले दिन यानी 8 नवंबर को महिला ने अपनी बेटी को फिर फोन किया और चौंकाने वाली बात कही। कहा कि “मैंने तुम्हारे पिता की हत्या कर दी है, शव को ट्रॉली बैग में बंद कर दिया है।” यह सुनकर बेटी सन्न रह गई। उसने तुरंत अपने पति के साथ 9 नवंबर को भिंजपुर गांव पहुंचकर अपने बड़े पिता विनोद मिंज को पूरी बात बताई।
घर में मिला लाल रंग का सूटकेस
सूचना मिलते ही दुलदुला पुलिस मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान घर से एक लाल रंग का बड़ा सूटकेस बरामद हुआ। जब उसे खोला गया तो अंदर कंबल में लिपटा हुआ संतोष भगत का शव मिला। शव के सिर और हाथों में खून के निशान थे, जिससे स्पष्ट था कि हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में यह पुष्टि हुई कि हत्या के बाद महिला घर में ही रातभर रही और फिर मुंबई भाग गई।
आरोपी पत्नी की तलाश में पुलिस टीम महाराष्ट्र रवाना
पुलिस ने मृतक की पत्नी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत हत्या का अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपिया की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस की टीम महाराष्ट्र के लिए रवाना कर दी गई है। मामले की जांच तेजी से की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
पेट्रोल पंप में प्रेमिका की चाकू गोदकर हत्या, इधर-उधर भागी लेकिन नहीं बचा पाई जान, LIVE VIDEO











