रायपुर में पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या, जांच में ये बात आई सामने, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां एक पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मामला विधानसभा थाना इलाके का है।

जानकारी के अनुसार विधानसभा थाना क्षेत्र के आमासिवनी पुलिस कालोनी में महिला की गला काटकर हत्या का मामला सामने आया है। मृतक का नाम जॉली सिंह बताया जा रहा है। उसका पति शिशुपाल सिंह सुकमा में पदस्थ है। वह डॉग हैंडलर का काम करता है। बुधवार को शिशुपाल ने अपनी पत्नी को कॉल किया, लेकिन वो कॉल रिसीव नहीं कर रही थी।

घर के बाहर लटका मिला ताला

इसके बाद शिशुपाल ने पड़ोसियों को फोन कर घर जाने के लिए कहा। पड़ोसियों ने घर जाकर देखा, तो बाहर से ताला लगा हुआ मिला। विधानसभा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर के बाहर ताला लगा हुआ था। पुलिस जब घर के अंदर घुसी तो महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिली। महिला का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। प्राथमिक जांच में पता चला कि हत्यारे ने किसी धारदार हथियार से महिला की गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि मृतक महिला सुकमा में पदस्थ डाग हैंडलर शिशुपाल सिंह की पत्नी है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी के साथ काल डिटेल को खंगाला जा रहा है। पुलिस महिला की हत्या की हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस को हॉल से लेकर बेडरूम के बीच फर्श पर खून के निशान मिले हैं। पुलिस को मौके से कैंची जैसी धारदार चीज भी मिली है। आशंका है कि इसी से महिला पर वार किया गया होगा। हालांकि अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

यह खबर भी जरूर पढ़े

अर्धनग्न हालत में मिली अज्ञात युवती की लाश, मामला संदिग्ध, जांच में जुटी पुलिस

 

Related Articles

Back to top button