भाभी की हत्या कर लाश के पास सोया रहा देवर, पहले दोनों ने पी शराब, नशे में देवर बनाने लगा दबाव, मना करने पर घोंट दिया गला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक देवर ने अपनी भाभी की हत्या कर दी और पूरी रात उसके शव के पास सोता रहा। बताया जा रहा है कि देवर-भाभी ने रात को शराब पी थी और फिर देवर ने उससे शादी करने की ज़िद की। इसी बात पर दोनों में विवाद हुआ और गुस्से में आकर देवर ने अपनी भाभी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र का है।
2 अक्टूबर को मिली थी लाश
जानकारी के अनुसार, दल्लीराजहरा के 100 बिस्तरों वाले अस्पताल में सफाईकर्मी प्रीति सेमरे (35) का शव 2 अक्टूबर को खून से लथपथ मिला था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे को सील कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि प्रीति अपने 5 साल के बेटे और मां के साथ दल्लीराजहरा के वार्ड क्रमांक 17 में किराए के मकान में रहती थी।
प्रीति का पति पप्पू जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने का काम करता था। पप्पू की 19 जुलाई, 2023 को बीमारी से मृत्यु हो गई। इसके बाद प्रीति को अनुकंपा के आधार पर सफाई कर्मचारी की नौकरी मिली। पति की मृत्यु के बाद, उसके देवर अमन ने उसके साथ नजदीकियां बनाने की कोशिश की। प्रीति की मां और बच्ची की गैर मौजदूगी में वह घर में आ जाता था। 29 सितंबर को प्रीति की मां अपने नातिन को लेकर गांव चली गई थी। घर पर प्रीति अकेली रह रही थी।
शराब पीकर बनाया शादी का दबाव
30 सितंबर को, आरोपी अमन कुमार अपनी भाभी से मिलने दल्लीराजहरा पहुंचा। रात को दोनों ने शराब पी। इसके बाद, देवर ने उस पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया, लेकिन उसने सामाजिक लोकलाज के कारण मना कर दिया। रात में, दोनों के जमकर बहस हुई, जो मारपीट में बदल गई। इस बीच गुस्साए देवर ने भाभी का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद लाश के पास सोया रहा आरोपी
हत्या के बाद, आरोपी नशे में धुत होकर शव के पास ही सो गया। सुबह होते ही वह फरार हो गया। बताया गया है कि 2 अक्टूबर की शाम प्रीति की मां छाया बाई अपनी नातिन के साथ बेटी के घर लौटीं। दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने दूसरों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो प्रीति का शव चादर से ढका हुआ मिला। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। इस मामले में आरोपी देवर अमन को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई में जुटी हुई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c