Double Murder : दो भाईयों की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, ये वजह आई सामने
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में आपसी रंजिश में दो भाईयों की हत्या कर दी गई। आरोपी ने हत्या के बाद दोनों के शव को सड़क किनारे डंप कर हादसे के रूप देने का प्लान था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार तमनार थाना अंतर्गत ग्राम गोढ़ी के रहने वाले शत्रुघन चौहान (38) और उद्धव चौहान (40) का पड़ोस के रहने वाले आरोपी हरि उरांव ने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। हत्या की वजह पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद कहा जा रहा है। दोनों मृतक और आरोपी पड़ोसी थे, दोनों परिवारों के बीच जमीन संबंधी विवाद काफी समय से चला आ रहा था। इसी बात को लेकर आरोपी ने कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर दोनों की हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है और उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।
बताया जा रहा है कि हत्या की वारदात के बाद आरोपी ने शव को सड़क किनारे डंप कर इसे हादसे का रूप देने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों को आता देख आरोपी मौके से भाग गया। जिसे बाद में पकड़ लिया गया।