इंस्टा पर हुई मुलाकात, 15 साल छोटे युवक को दिल दे बैठी महिला, रुकावट बने पति के साथ कर दिया खौफनाक कांड, दोनों गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा महिला ने अपने पति की हत्या अपने 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर की। प्रेमी से शादी करने की चाहत में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के वटगन गांव का है।
15 साल छोटे उम्र के लड़के को दिल दे बैठी महिला
जानकारी के अनुसार वटगन गांव का रहने वाला अमृत गिरी (45 वर्ष) फल बेचने का काम करता था। वह अपनी पत्नी चंद्रिका गिरी (40 वर्ष) और तीन बच्चों के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि चार साल पहले चंद्रिका की इंस्टाग्राम पर बिहार के टुन्ना कुमार शर्मा (25 वर्ष) से पहचान हुई थी। टुन्ना चेन्नई में नौकरी करता था और वहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। चंद्रिका अपने बच्चों से उसे अंकल कहकर मिलवाती थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच संबंध इतने गहरे हो गए कि चंद्रिका अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाने लगी।
रायपुर के होटल में बनाई प्लानिंग
फरवरी 2025 में जब चंद्रिका को पता चला कि टुन्ना की शादी तय हो गई है, तो वह टूट गई और अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली। हत्या से पहले दोनों ने रायपुर के एक होटल में मुलाकात कर पूरी योजना बनाई। चंद्रिका ने टुन्ना को बताया कि घर में कब और कैसे घुसना है और हमला करने के बाद कैसे भागना है।
24 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे अमृत काम से घर लौटा और सो गया। इसी दौरान आरोपी टुन्ना छत के रास्ते घर में दाखिल हुआ और सोए हुए अमृत के सिर पर कुल्हाड़ी से दो बार वार कर दिया। अमृत की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद टुन्ना कुल्हाड़ी बैग में रखकर ट्रक से लिफ्ट लेकर रायपुर पहुंचा और वहां से चेन्नई भाग गया।
CDR से मिला सुराग
अगली सुबह चंद्रिका ने लोगों को बताया कि उसके पति की हत्या हो गई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पलारी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में आरोपी का सुराग नहीं मिला, लेकिन जब पुलिस ने चंद्रिका का मोबाइल खंगाला, तो उसके कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) से टुन्ना का नंबर मिला।
चेन्नई से आरोपी गिरफ्तार
लोकेशन ट्रेस कर पुलिस टीम चेन्नई पहुंची और आरोपी टुन्ना को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि हत्या के समय उसका मन बदल गया था, लेकिन पकड़े जाने के डर से उसने हमला कर दिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर रायपुर रेलवे स्टेशन से हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद की। पुलिस ने चंद्रिका गिरी को भी हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने भी अपराध स्वीकार किया और बताया कि उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











