पत्नी की हत्या कर फांसी पर लटकाया, पुलिस को गुमराह करने बताया आत्महत्या, ऐसे पकड़ा गया आरोपी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। मामला रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के डारन गांव का है।

पुलिस के मुताबिक डारन गांव निवासी फुलेश्वर भगत (44) अपनी पत्नी ललिता के चरित्र पर शक करता था। सोमवार 26 मई को फुलेश्वर और ललिता के बीच विवाद हुआ। विवाद के दौरान फुलेश्वर ने पत्नी की पिटाई कर उसे जमीन पर गिरा दिया, जिससे सिर में गंभीर चोट आने से ललिता बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी अपनी पत्नी को घर के एक कमरे में ले गया और उसे ओढ़नी से लटका दिया, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके।

घटना को छिपाने के लिए आरोपी ने अपने साले को बुलाकर मृतिका को फंदे से नीचे उतारा और इलाज के बहाने लैलूंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, जहां रास्ते में महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिजनों के बयान और आरोपी फुलेश्वर के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 238 के तहत अपराध कायम कर उसे गिरफ्तार कर रिमांड में जेल भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq

यह खबर भी जरुर पढ़े

एक ही फंदे पर लटके मिला युवती और अधेड़ की लाश, युवती की होने वाली थी सगाई, इस बात की आशंका

Related Articles

Back to top button