घर के अंदर मिला युवक का नग्न शव, पत्नी गई थी मायके, इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– घर के अंदर युवक का नग्न शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पत्नी अपने मायके गई हुई थी। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह उतई क्षेत्र के ग्राम डूमरडीह में बंद मकान के अंदर से दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस की टीम गांव पहुंची। पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो वहां तीन दिन पुराना शव पड़ा था। मृतक की पहचान मुख्तार सिंह सतनामी (45 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। उसकी पत्नी तीन दिन पहले बच्चों को लेकर मायके गई थी।
परिजन ने जताई हत्या की आशंका
मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक की पत्नी को मामले की जानकारी दी और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मुख्तार का शव उसके घर के अंदर नग्न अवस्था में मिला। शव तीन दिन पुराना होने के कारण सड़ने लगा था। उसके शरीर से बॉडी फ्लूइड बह रहा था। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
जंगल में सड़ी-गली लाश, इस बात की आशंका, शिनाख्त में जुटी पुलिस