रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के नाम की हुई घोषणा, 13 नवंबर को होगी वोटिंग
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने वर्तमान में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा को टिकट दिया है। इनका मुकाबला बीजेपी के प्रत्याशी सुनील सोनी से होगा। बता दे कि रायपुर दक्षिण विधानसभा में 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को मतगणना होगी।
उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है। जहां भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी रायपुर के मेयर रह चुके हैं और रायपुर लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके है। उनका मुकाबला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के होगा। आकाश को उम्मीदवार बनाए जाने के लिए भूपेश बघेल, चरणदास महंत, दीपक बैज और टीएस सिंहदेव सहमत थे। हालांकि उनके साथ पार्टी के सीनियर नेता प्रमोद दुबे का भी नाम चल रहा था। प्रमोद दुबे ने तो नामांकन फार्म भी खरीद लिया था।
कांग्रेस ने युवा चेहरे पर दांव लगाया गया है। 2023 के विधानसभा चुनाव में आकाश शर्मा ने भी दावेदारी की थी लेकिन महंत रामसुंदर दास को टिकट दिया गया था। अब इस मुकाबले का रिजल्ट 23 नवंबर को देखने को मिलेगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd
यह खबर भी जरुर पढ़े
भाजपा ने उपचुनावों के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची, रायपुर दक्षिण से सुनील सोनी होंगे प्रत्याशी