राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले में रिक्त पदों की भर्ती के लिए पात्र-अपात्र सूची जारी, इस तारीख तक कर सकते है दावा आपत्ति

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिला गरियाबंद के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय में 35 प्रकार के विभिन्न रिक्त (संविदा) पदों की भर्ती के लिए पात्र-अपात्र सूची जारी कर दी गई है। जिसकी सूची विभाग के वेबसाइट और कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। जिसका अवलोकन कर आवेदक दावा आपत्ति कर सकते है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न पद जैसे स्टॉफ नर्स, कम्युनिटी नर्स, फिजियोथेरेपिस्ट, डेंटल सर्जन, डेंटल असिस्टेंट, एमओ-आयुष, एमओ-आयुष (मेल), एएनएम, स्टॉफ नर्स, कूक कम केयर टेकर, फीडिंग डेमोंस्ट्रेटर, अटेंडेंट एनआरसी, लैब असिस्टेंट, टेक असिस्टेंट-हियरिंग इंपेयर्ड चिल्ड्रन, लेबोरेटरी टेक्नीशियन, ब्लड बैंक काउंसलर, अटेंडेंट एनपीएचसीई, अकाउंट-एनएचएम, ब्लॉक मैनेजर अकाउंट, एमपीडब्ल्यू इत्यादि रिक्त (संविदा) पदों पर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया था।
जिसका स्क्रूटनी उपरांत पात्र/अपात्र सूची जारी की गई है। दावा आपत्ति निर्धारित प्रारूप में संलग्न कर केवल पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत करना होगा। दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 9 दिसम्बर शाम 5:00 बजे तक नियत है। जिसका अवलोकन जिला गरियाबंद के वेबसाईट एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय के सूचना पटल में किया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











