नवापारा ब्रेकिंग: बदला लेने युवक की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार, फॉरेंसिक की टीम पहुंची घटना स्थल, जुटाए साक्ष्य

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है रंजिश के चलते आरोपी ओमप्रकाश ने लोचन पर चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना मगरलोड थाना क्षेत्र के करेली बड़ी चौकी का है।
जानकारी के अनुसार नवापारा के वार्ड 19 का रहने वाला लोचन निषाद (18 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ शुक्रवार को होली खेलने के बाद पिकनिक मनाने नवागांव नर्सरी की तरफ गया था। तभी वहां वार्ड 19 का ही रहने वाला ओमप्रकाश उर्फ फारम ध्रुव भी पहुंचा और आरोपी ने लोचन के सीने के नीचे चाकू से वार कर दिया। खून से लथपथ लोचन को नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसलिए दिया वारदात को अंजाम

बताया जा रहा है कि घटना के एक दिन पहले होलिका दहन की रात आरोपी ओमप्रकाश किसी बात को लेकर मृतक लोचन निषाद के साथ मारपीट कर रहा था। उसे छुड़ाने लोचन के कुछ दोस्तों की ओमप्रकाश के साथ हाथापाई हो गई। यह बात आरोपी ओमप्रकाश को नागवार गुजरी और उसने लोचन को मारने की मन में ठान ली।
सुबह से ही वह लोचन को मारने के फिराक में चाकू लेकर घूम रहा था लेकिन होली के दिन दोस्तों के साथ रहने के कारण उसे मौका नहीं मिल रहा था। जैसे ही उसे पता चला कि वह पिकनिक मनाने पहुंचा है तो वह वहाँ भी पहुंच गया। उसने वहाँ खाना भी खाया। सभी लोग अपने काम में व्यस्त हो गए और लोचन एक जगह अकेले में जाकर बैठ गया।
आरोपी गिरफ्तार
उसी वक्त आरोपी को मौका मिल गया और वह लोचन के पास पहुंच कर उसके सीने के नीचे चाकू से वार कर दिया। जिसके बाद वह वहीं पास के गड्ढे में जाकर छुप गया। जिसे रायपुर और धमतरी जिले के पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को रात में ही गिरफ्तार कर लिया। वहीं शनिवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

करेली चौकी प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि घटना के एक दिन पहले आरोपी और मृतक लोचन निषाद के अन्य दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी बात से गुस्साए आरोपी ने लोचन की हत्या कर दी। आज शनिवार को करेली चौकी प्रभारी अजय सिंह, धमतरी जिले के फॉरेंसिक प्रभारी अमित पटेल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य इकट्ठा किए है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK