तेज रफ्तार डंपर ने 6 बच्चियों को कुचला : दो की मौत, जानिए पूरा मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रविवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने 6 बच्चियों को कुचल दिया। इस दिल दहला देने चाली दर्दनाक हादसे में मौके पर ही दो बच्चियों की मौत हो गई है। जबकि 2 बच्चों की हालत गंभीर है। बाकी की 2 लड़कियों की हालात समान्य है। घटना सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का है।
जानकारी के अनुसार सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बटाऊपाली गांव में 6 बच्चियां अपने परिवार के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में आई हुई थीं। ये सुबह करीब 7ः30 बजे दानसरा से सालर के बीच बटाऊंपाली (ब) में नहाने के लिए पैदल तालाब जा रही थीं ठीक उसी समय तेज रफ्तार डंपर ने चपेट में ले लिया।
हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना के बाद डंपर का ड्रायवर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने बच्चियों को तत्काल सारंगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने 2 लड़कियों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं 2 बच्चियां गंभीर रूप से घायल है, जिनका प्राथमिक इलाज के बाद रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है। बाकी की 2 बच्चियों की हालत सामान्य है। मृत बच्चियों के नाम अंजू सिदार (16 वर्ष) और कविता सिदार (10 वर्ष) बताया जा रहा हैं।
इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने परिजनों को उचित मुआवजा देने और आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचकर लोगों की समझाने की कोशिश कर रही है। आरोपी डंपर चालक फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने @SarangarhDist के बटाउपाली (ब) में हुए सड़क दुर्घटना में दो बालिकाओं की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया
उन्होंने मृतकों के परिवारजनों को 25-25 हजार रूपए की तात्कालिक सहायता और घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 26, 2023