नवापारा ब्रेकिंग : धारदार हथियार से युवक की हत्या, दोस्तों के साथ पार्टी करने गया युवक वापस नहीं लौटा घर, परिजन सदमें में

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक बदमाश ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में युवक की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। घटना मगरलोड थाना क्षेत्र के करेली बड़ी चौकी का है।
मिली जानकारी के अनुसार नवापारा के वार्ड 19 का रहने वाला लोचन निषाद (18 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद पिकनिक मनाने नवागांव नर्सरी की तरफ गया था। तभी वहां वार्ड 19 का ही रहने वाला ओमप्रकाश उर्फ फारम ध्रुव भी पहुंचा। मृतक युवक के दोस्तों ने बताया कि पहचान का होने के कारण उन्होंने ओमप्रकाश को भी खाना परोसा। उसके बाद कुछ लड़के बर्तन सफाई की तैयारी में लग गए। उसी समय अचानक ओमप्रकाश लोचन को कहने लगा की मै तुझे मरूँगा और उसने अचानक धारदार हथियार से लोचन के सीने के नीचे वार कर दिया।

घटना के बाद वहां मौजूद सभी लोग दहशत में आ गए। आरोपी इसका फायदा उठा कर नदी के रास्ते मौके से फरार हो गया। उसके दोस्त लोचन को लेकर नवापारा सरकारी अस्पताल पहुंचे तब तक युवक ने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मगरलोड टीआई राजेश जगत, करेली चौकी प्रभारी अजय सिंह, नवापारा थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ऐसैय्या पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस मौके पर पहुंच कर वारदात के कारणों का पता लगा रही है। साथ ही फरार आरोपी ओमप्रकाश उर्फ फारम ध्रुव की तलाश में जुट गई है। युवक के शव को कल पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। होली के ही दिन इस तरह के वारदात से पूरा परिवार सदमे में है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK