श्रीसालासर सुंदरकांड जनकल्याण समिति द्वारा कलमवीर सम्मान समारोह का आयोजन : पत्रकारों का हुआ सम्मान

तलवार की धार से कम नहीं पत्रकारिता का काम - शर्मा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा नगर के श्रीसालासर सुंदरकांड जनकल्याण समिति व श्री सालासर हनुमान चालीसा समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को कलमवीर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अंचल सहित नगर के पत्रकारों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम की शुरुवात श्री राम दरबार व श्री सालासर बालाजी महाराज के छायाचित्र पर पूजा अर्चना व माल्यार्पण से हुई।। तत्पश्चात समिति के सचिव गुलाब साहू ने उपस्थिति कलमवीरो के सम्मान मे स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।समिति के संस्थापक राजू काबरा ने स्वरचित पत्रकार व पत्रकारिता पर आधारित कविता पाठ का वाचन किया।

कार्यक्रम के दौरान अधिमान्य पत्रकार श्यामकिशोर शर्मा, रमेश पहाड़िया, संवाददाता श्रीमति सोमा शर्मा, नीरज शर्मा, विनोद जैन, आलोक पहाड़िया, डॉ. लीलाराम साहू, कृष्णा मेश्राम,उमेश यादव, तुकाराम कंसारी, दीपक वर्मा,प्रवीण साहू, बिशेषर हिरवानी, श्रीकांत साहू, युवराज साहू सहित अन्य सभी पत्रकार, संवाददाता व रिपोर्टर उपस्थित थे जिनका श्रीफल व उपहार भेंटकर सम्मान किया गया।

पत्रकारिता करना तलवार की धार पर काम करने के समान

इस अवसर पर ब्यूरो चीफ श्यामकिशोर शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता का काम तलवार की धार से कम नहीं है। हर पत्रकारों का काम चुनौती पूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता का क्षेत्र व्यवसायिक गतिविधियों की ओर आगे बढ़ रहा है। कई क्षेत्रों में इसका गलत तरिके से उपयोग करते हैं। लेकिन यहां के पत्रकार पूरे तरह से ईमानदार और परदर्शिता से काम करते हैं।

श्री शर्मा ने कहा कि पत्रकारो का सम्मान तो होता है, पर समिति द्वारा इस तरह का सम्मान देना अपने आप मे बहुत ही बड़ा कार्य है। जिसके लिए उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री शर्मा ने उपस्थित पत्रकारों को अच्छी पत्रकारिता के लिए टिप्स भी साझा किए। उन्होंने समिति के जनकल्याणकारी कार्यों की जमकर तारीफ करते हुए आयोजन मे हर संभव सहयोग भी करने की बात कहीं। कार्यक्रम को नीरज शर्मा व श्रीमती सोमा शर्मा, बिशेसर हिरवानी ने भी सम्बोधित करते हुए अपने अनुभव साझा किया।

आयोजन को सफल बनाने मे इनकी रही भूमिका

कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्री सालासर समिति के अध्यक्ष धरम साहू ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने मे समिति के संस्थापक राजू काबरा, संरक्षक पवन यदु, मोहन पंजवानी, अध्यक्ष धरम साहू, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर राठी,उपाध्यक्ष सुमीत पंजवानी, सचिव गुलाब साहू, सहसचिव ओमप्रकाश शर्मा, वरिष्ठ सदस्य रूपेंद्र चंद्राकर, सदस्य नेमी साहू, संतोष साहू, खिलेश पैग़म्बर, तुषार बया, राजकुमार यादव व हनुमान चालीसा समिति से अध्यक्ष श्रीमति तारनी शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमति आरती काबरा, कार्यकारी अध्यक्ष कु. भारती साहू, सचिव पिंकी साहू, कोषाध्यक्ष डाली निषाद, सहसचिव कु. मोहिनी साहू, वरिष्ठ सदस्य श्रीमति कविता इसरानी, सदस्य तुलसी साहू, ईशा देवांगन, लक्ष्मी साहू, मुस्कान साहू, वाशनी साहू, छाया साहू, चंचल निषाद, रिया कंसारी, तनीषा तारक, डिगेश्वरी देवांगन व भुनेश्वरी साहू सहित अन्य लोग लगे हुए थे।

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd

सम्बंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे  :-

श्री सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति ने बिखेरी गरीब – दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट , नगर मे हो रही प्रशंसा

Related Articles

Back to top button