निराश्रित गौधन से होने वाली समस्याओं के निदान हेतु सीएमओ प्रदीप मिश्रा की पहल, प्रभारी अधिकारी नियुक्त, दिए गए ये निर्देश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा नगर पालिका सीमा सहित सभी तरफ निराश्रित गौधन के खुले में विचरण के कारण होने वाली समस्याओं से राहत देने नगर पालिका परिषद के सीएमओ प्रदीप मिश्रा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए सचिव छत्तीसगढ़ शासन, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के पत्र क. एफ 10-192/2019/18 के परिपालन में आवारा पशुओं के सड़कों पर इकट्ठा होने से संभावित दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावी एवं पुख्ता व्यवस्था बनाए जाने हेतु शशी प्रताप सिंह, उप अभियंता मो.नं. 9098846863 को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही मागों में पशुओं को पकड़ने / सड़क से हटाने हेतु इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इसके लिए मोबाइल नंबर भी जारी किये गए है। पकड़े गए पशुओं को वार्ड 1 स्थित गौठन में रखे जाने का निर्देश दिया गया है।
कहां किसकी ड्यूटी
राष्ट्रीय राजमार्ग पालिका से पं दीनदयाल चौक स्टैण्ड होते हुये राजिम पुल तक तथा राजिम रोड से पारागांव रोड एवं छांटा रोड पर पालिका सीमा तक हेतु पालिका के राजस्व निरीक्षक निखिल चंद्राकर मो.नं. 9926744196 को नोडल अधिकारी तथा नटवर साहनी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहयोगी के रूप में दिनेश कुमार साहू, संजय कुमार साहू, अमर गिलहरे, अरविंद भारती, संतोष सोनी, भीम बंछोर को नियुक्त किया गया है।
इसी तरह पं दीनदयाल उपाध्याय चौक से सदर रोड होते हुये नेहरू घाट तक, पं.दीनदयाल उपाध्याय चौक से गंज रोड होते हुए नेहरू घाट तक तथा नगर पालिका से तर्री रोड पालिका सीमा तक, गंज रोड से सोमवारी बाजार होते हुये बेलाही घाट पुल तक के लिए पालिका के स्वच्छता निरीक्षक अतीक खान मो.नं. 9993199052 को नोडल अधिकारी तथा राजेश साहू को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहयोगी के रूप में तीजू राम साहू, निर्मल नायक, आदेश सोनी, राजेश बिफरे, रामलाल यादव और जूगे होंगे।
दिए गए ये निर्देश
सीएमओ प्रदीप मिश्रा ने बताया कि इस कार्य हेतु सभी अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देशों का कड़ाई से पालन करने कहा गया है। नोडल अधिकारी द्वारा प्रतिदिन उक्त मार्गों पर भ्रमण कर मार्गों को मवेशी मुक्त रखना सुनिश्चित करेंगे। पशुओं के सड़कों पर पाये जाने की सूचना मिलने पर इयूटी पर कार्यरत कर्मचारी द्वारा पंजी में शिकायत दर्ज की जावेगी एवं इसकी जानकारी संबंधित क्षेत्र के नोडल अधिकारी एवं सहायक अधिकारी को देना होगा। नोडल अधिकारी प्रति दिवस आवारा पशुओं को किन-किन स्थानों से जिनके द्वारा किस वाहन से हटाया गया एवं हटाकर किस स्थान पर रखा गया इसकी जानकारी प्रभारी अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे।
नोडल अधिकारी पशु एवं चिकित्सा विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण कराना भी सुनिश्चित करेंगे। नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित पशु पालकों पर जुर्माना लगाने तथा आम जनता को इस विषय पर जागरूक किये जाने की भी कार्यवाही की जायगी एवं की गई कार्यवाही से प्रभारी अधिकारी को अवगत कराना होगा।
कर्तव्य पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई
साथ ही उन्होंने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सड़कों में मवेशी को लेकर निर्देश दिए गए है मवेशियों के कारण सड़क दुर्घटना की स्थिति में जिम्मदारी तय होनी है, इसलिए निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। पालन नहीं करने की स्थिति में आवारा पशुओं की मौजूदगी के कारण उत्पन्न दुर्घटना / घटना के लिये संबंधित नोडल अधिकारी को जिम्मेदार मानते हुये पदीय कर्तव्यों की निर्वहन में चूक माना जाएगा और इसके लिए एक पक्षीय विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
नपा सीएमओ प्रदीप मिश्रा ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नगर के नागरिक भी खुले में घूम रहे पशुओं की जानकारी जारी किये गए नंबर में काल कर अधिकारियों को सूचित कर सहयोग करें।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8