IND v AUS FINAL : छठी बार ऑस्ट्रेलिया बना वर्ल्ड चैंपियन, भारत बना उपविजेता, फैंस ने कहा WELLDONE TEAM INDIA
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- ICC वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की। भारत 10 विकेट के नुकसान पर 240 रन पर ही सिमट कर रह गया। वहीं, 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से वर्ल्ड कप को अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से मात देते हुए वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को भारत को छह विकेट से हराकर छठी बार आईसीसी एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीता है। ऑस्ट्रेलिया ने 241 रन के लक्ष्य को बौना साबित करते हुए भारत को छह विकेट से हरा दिया है। तीसरी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के भारत के सपने को ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस बार भी लगभग वैसी ही कहानी दोहराई गई जैसी 2003 मे हुई थी । 2003 में रिकी पोंटिंग भारत की राह में आ गए थे और इस बार ट्रेविस हेड आ खड़े हुए।
पहली बार ऑलआउट हुई टीम भारत
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन 137 रन ट्रैविस हेड और लाबुशेन ने 58 रन बनाए। इस टूनमेिंट में भारत की जान कहे जाने वाले गेंदबाज़ शुरुआती कुछ ओवरों को छोड़कर अपना प्रभाव नहीं छोड़ सके। भारत के लिए सबसे ज्यादा 66 रन के एल राहुल ने बनाए विराट कोहली ने 54 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रनों का योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों और फिल्डरों ने भारतीय टीम को बांधे रखा। भारतीय बल्लेबाज 11 से 40 ओवर के बीच सिर्फ दो चौके लगा पाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को 2-2 विकेट मिले।
WELLDONE TEAM INDIA
भारत के इस हार से लोगों को काफी निराशा तो हुई लेकिन टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 मे लगातार 10 मैच जीते है कई रिकार्ड टूटे साथ ही इस 2023 के वर्ल्ड कप में पहली बार टीम इंडिया ऑलआउट हुई है। भारतीय टीम का पहले के हर मैच मे अच्छा प्रदर्शन रहा है इसके लिए क्रिकेट फैंस ने टीम इंडिया को कहा :- WELLDONE TEAM INDIA
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq
और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-