NDPS का आरोपी कोर्ट परिसर से फरार, पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर भागा, पुलिस में हड़कंप

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर कोर्ट परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एनडीपीएस मामले का आरोपी पुलिस की पकड़ से निकलकर फरार हो गया। आरोपी को जेल से पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था, लेकिन मौका पाकर वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। फरार आरोपी की पहचान आशीष राजावत के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश का निवासी बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, 25 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर राजिम पुलिस ने आशीष राजावत और उसके तीन साथियों को गांजा तस्करी के आरोप में पकड़ा था। पूछताछ में उसने ओडिशा के खरियार रोड के प्रेम सतनामी उर्फ बेब्बे से गांजा खरीदने की बात कबूल की थी। गिरफ्तारी के बाद उसे अदालत में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था।
मंगलवार, 9 दिसंबर को पेशी के लिए उसे रायपुर कोर्ट लाया गया था, लेकिन आरोपी मौका पाकर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। फिलहाल पुलिस ने आशीष राजावत की तलाश तेज कर दी है और पूरे मामले पर विभागीय स्तर पर भी सवाल उठने लगे हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम पुलिस की बड़ी कार्रवाई: रंगे हाथों पकड़ाए तस्कर, 18.90 लाख का माल बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार











