NHM कर्मचारी 1 मई को करेंगे स्वास्थ्य भवन का घेराव, जानिए क्या है मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM)के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी समय पर वेतन नहीं मिलने, संविलियन, ग्रेड पेय स्केल निर्धारण, मेडिकल अवकाश, क्लिनिकल एवं मैनेजमेंट दोनों ही वर्ग के लिए पब्लिक हेल्थ कैडर की मांग को लेकर 1 मई को स्वास्थ्य भवन, नवा रायपुर का घेराव करेंगे। संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार मिरी और जिलाध्यक्ष अमृत राव भोंसले ने कहा कि संघ 20 वर्षो से मांग करता आ रहा हैं लेकिन आज पर्यत तक इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। जबकि मणिपुर, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु में नियमितीकरण एवं मेडिकल अवकाश जैसे कोई महत्वपूर्ण सुविधा दिया जा चूका है।

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों का समयबंध रूप से नियमितीकरण होता जाता हैं। मातृत्व राज्य मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में अच्छे पॉलिसी बनाया गया हैं। इन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को जुलाई 2023 के विधानसभा में घोषित 27% की वेतन की राशि भी अप्राप्त है जबकि कई विभागों को इसका यह राशि प्रदान किया गया हैं।

20 वर्ष बाद भी स्थिति जस की तस

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को 20 वर्ष हो चुके है। इसके बाद भी कर्मचारियों की स्थिति जस की तस बनी हुई है। जिससे कर्मचारी बहुत ही निराश एवं आक्रोश में है। जबकि कई राज्यों में कर्मचारियों का ग्रेड पे स्केल, नियमितीकरण, बेहतर सेवा शर्ते, नौकरी की सुरक्षा मिल चुकी हैं। इसके चलते प्रदेश एनएचएम कर्मचारियों ने यह तय किया गया हैं कि समय पर वेतन नहीं मिलने तथा अपनी मांगो को लेकर स्वास्थ्य भवन का घेराव किया जायेगा।

गोविंद यादव, धरम साहू ने बताया समय पर वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारियों द्वारा घर किराया सहित अपने वृद्ध माता पिता का दवाई, अन्य मेडिकल का फीस, बच्चों का स्कूल फीस, दैनिक जरूरतों को उधार लेकर काम चलाना पड़ रहा हैं। इन सब गंभीर आर्थिक मानसिक परेशानियों के निराकरण का कोई आसार नहीं दिखने और शासन प्रशासन को नींद से जगाने एक दिवसीय धरना किया जा रहा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद ब्रेकिंग: ग्रामीणों ने जनपद पंचायत का किया घेराव, नव निर्वाचित सरपंच का चार्ज नहीं सौंपे जाने पर जताया विरोध, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button