लोकसभा चुनाव : शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृत कराने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)गरियाबंद  :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के तहत शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के सभी तरह के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेशानुसार अति आवश्यक होने पर कार्यालय प्रमुख एक दिन का आकस्मिक अवकाश स्वीकृत कर सकेंगे, परंतु मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं देंगे।

इस दौरान विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा आवेदन की औचित्यता एवं कार्य की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए अवकाश स्वीकृत करने हेतु जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर अनुशंसा सहित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। 

कन्ट्रोल रूम स्थापित

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिला कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07706-241288 है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल के आदेश के तहत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) विशाल महाराणा को कन्ट्रोल रूम का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

उनके सहयोग के लिए लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता नेपाल सिंह कंवर को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। सहायक नोडल अधिकारी नेपाल सिंह कंवर कन्ट्रोल रूम के निर्देशानुसार कन्ट्रोल रूम का प्रतिदिन निरीक्षण एवं संचालन की तैयारी करेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HqB01UmKLQKLHvftVnzBd1

यह खबर भी जरूर पढ़े

गरियाबंद जिले में लागू हुआ धारा 144, इन स्थानों पर प्रतिबंधित रहेगा अस्त्र-शस्त्र, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानिए किस लिए जारी किया गया आदेश

Related Articles

Back to top button