राजिम कुंभ मेला को लेकर अधिसूचना जारी : मेला आयोजन का दायित्व अब संस्कृति-पर्यटन को
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम कुंभ कल्प मेला 2024 के आयोजन हेतु छत्तीसगढ़ शासन ने पांच अधिसूचनाएं जारी की है। इस अधिसूचना में मेला अवधि, मेला अधिकारी, स्थानीय समिति, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं केन्द्रीय समिति का गठन किया है।
अधिसूचना के अनुसार 5 फरवरी से 30 अप्रैल तक मेला अवधि अधिसचित किया है। इसी तरह आयुक्त रायपुर संभाग को मेला अधिकारी नियुक्त किया है। स्थानीय समिति में प्रबंध संचालक को अध्यक्ष, प्रताप पारख उपसंचालक संस्कृति विभाग को सदस्य सचिव सहित 9 सदस्य बनाए गए हैं। सीएमएचओ गरियाबंद को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नियुक्त किया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव संरक्षक एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में 128 केन्द्रीय समिति का गठन किया है। इस समिति में मंत्री, सांसद, विधायक, साधु-महात्माओं के अलावा समाज सेवी व गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों को केन्द्रीय समिति का विशिष्ट सदस्य एवं सदस्य बनाया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5
यह खबर भी जरूर पढ़े
साय कैबिनेट में राजिम कुंभ पर लगी मुहर, संशोधन विधेयक पास, देशभर के साधु-संतों का होगा समागम