राजिम क्षेत्र में अवैध रेत खनन पर कार्रवाई के बाद अब नवापारा घाट पर लग रहा जमावड़ा, प्रशासनिक कसावट की कमी के चलते रेत माफियाओं के हौसले बुलंद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम क्षेत्र में अवैध रेत खनन करने वाले माफियाओं पर कार्रवाई के बाद अब इन काले कारोबारियों की नजर रायपुर क्षेत्र की सीमा से लगे नवापारा और आसपास के गांवों के रेत घाटों पर है। रेत माफियाओं ने खुलेआम रायपुर जिले के नवापारा क्षेत्र के रेत घाटों में अवैध उत्खनन प्रारंभ कर दिया हैं।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, राजिम क्षेत्र के पितईबंध रेत घाट पर 9 जून को पत्रकारों के साथ हुई मारपीट के बाद पत्रकारों में आक्रोश है। उन्होंने जिला प्रशासन से जिले के सभी अवैध रेत घाटों पर कार्रवाई की मांग की है। पत्रकारों के विरोध के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड में है और अवैध रेत घाटों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। गरियाबंद जिले में कार्रवाई होने के बाद रेत माफिया अब रायपुर जिले की सीमा पर उत्खनन शुरू कर दिया है।
नवापारा क्षेत्र के ग्राम तर्री में महानदी में रेत माफियाओं का रुख हो रहा है। ग्राम तर्री से होते हुए ये नवापारा क्षेत्र में नदी के रास्ते पहुंच रहे है। पिछले दो दिनों से शहर के आसपास की सड़कों पर बड़ी संख्या में रेत से भरे वाहन देखे जा रहे हैं। वैसे रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि एक जगह कार्रवाई होते ही वे दूसरे रेत घाटों पर अवैध उत्खनन शुरू कर देते हैं। इन रेत माफियाओं को प्रशासनिक कार्रवाई का जरा भी डर नहीं है। चोरी छुपे रात में इनके हौसले और बुलंद हो जाते है।
प्रशासनिक कसावट की कमी

बताया जाता है कि इस अवैध कारोबार से एक दिन में लाखों की कमाई होती है। इसलिए रेत माफिया किसी भी हद तक जा सकते हैं। राजनीतिक संरक्षण के चलते इनके हौसले भी बुलंद है। यही कारण है कि वे बेखौफ होकर रेत का खनन कर रहे हैं। रेत माफियाओं पर प्रशासनिक कसावट नहीं हो पा रही है। जब अवैध खनन की शिकायत खनिज और राजस्व अधिकारियों से की जाती है तो अधिकारी कार्रवाई करने से बचते हैं। वहीं खनिज अधिकारी समय पर नहीं पहुंचते हैं, जिससे माफियाओं को मौका मिल जाता है। अगर खनिज अधिकारी रेत घाटों पर पहुंचते भी हैं तो अवैध खनन पकड़े जाने के बाद भी सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है।
अभनपुर SDM रवि सिंग ने इस मामले में कहा कि आप लोगों के माध्यम से यह मामला प्रकाश में आया है जल्द ही मौके पर पहुंच कर कार्रवाही करवाता हुँ।
रोक दिया है महानदी का पानी
रायपुर और धमतरी जिले की सीमा पर ग्राम नवागांव में महानदी के तट पर रेत निकालने के लिए रैम्प बनाया गया है। इस रैम्प के कारण महानदी का पानी निचले हिस्से में नहीं पहुंच रहा। अपने स्वार्थ के लिए इन लोगों ने पानी तक को रोक दिया है जो जनसमुदाय के निस्तारी से लेकर जीवनयापन का मुख्य साधन है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6