पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु अब इस तिथि तक कर सकते है ऑनलाईन आवेदन, इस लिंक से करे आवेदन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद :- जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं। उनके लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाईट पोस्ट मैट्रिक-स्कॉलरशीप डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन पर ऑनलाइन किया जाना है।

आदिवासी विकास विभाग से मिली जानकारी अनुसार तिथि में वृद्धि करते हुए विद्यार्थियों द्वारा नवीन एवं नवीनीकरण के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर 2023 तक किया गया हैं। ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने की तिथि 15 दिसम्बर से 20 जनवरी 2024 तक, सैंक्शन ऑर्डर लॉक करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2024 तक निर्धारित किया गया है। उक्त निर्धारित तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे। वर्ष 2023-24 से छात्रवृत्ति का पीएफएमएस के माध्यम से आधार आधारित भुगतान किया जा रहा है। अतः सभी विद्यार्थियों को ऑनलाईन आवेदन करने समय आधार सीडेड बैंक खाता नम्बर प्रविष्टि करने की सूचना दी जा रही है। सत्र 2023-24 से विद्यार्थियों द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु किये गये आवेदन का सत्यापन आधार से लिंक मोबाईल नम्बर पर ओटीपी के माध्यम से किया जायेगा। विद्यार्थियों को आधार नम्बर पर पंजीकृत मोबाईल नम्बर की प्रविष्टी आवेदन करते समय सुनिश्चित करना होगा।

इस लिंक से करे आवेदन :-  https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8

सम्बंधित खबरें भी पढ़े:- 

छग राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित अप्रेल 2024 परीक्षा के लिए फार्म प्रारंभ, यहां मिलेगा परीक्षा फार्म

 

 

Related Articles

Back to top button