अभनपुर ब्रेकिंग : भाजपा प्रत्याशी के नामांकन पत्र पर आपत्ति, इन बिन्दुओ पर जताई आपत्ति, इन्द्र कुमार ने कही ये बात
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अभनपुर क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी धनेन्द्र साहू की ओर से भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू के नामांकन पत्र पर आपत्ति दर्ज कराई गई। हालांकि इस मामले को लेकर रिटर्निंग अधिकारी जगन्नाथ वर्मा ने सुनावाई करते हुए आपत्ति को खारिज कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार धनेन्द्र साहू के वकील द्वारा भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू पर संपत्ति और शिक्षा की गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए उसका नामांकन रद्द करने की मांग की है।
9 बिन्दुओं पर दर्ज की गई थी आपत्ति
बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू द्वारा नामांकन में शपथ पत्र दिया गया है। उस शपथ में कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू के वकील द्वारा आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि इ्रंद्र कुमार साहू ने अपने शपथ में संयुक्त परिवार में हिंदू फैमिली के मेंबर होना नहीं दर्शाया गया है। वहीं बेटी के आश्रित होने का विवरण नहीं दिया गया है। अपनी गैर कृषि भूमि का जो विवरण दिया है उस खसरा नंबर को सरकारी भूमि बताया है जबकि वह सरकारी भूमि नहीं है। इसी तरह कुल 9 बिन्दुओं पर आपत्ति दर्ज की गई थी।
वहीं इस मामले को लेकर निर्वाचन अधिकारी जगन्नाथ वर्मा ने सभी आपत्ति को खारिज कर दिया है। अधिकारी श्री वर्मा का कहना है कि शपथ पत्र में दी गई जानकारी के आधार पर किसी भी प्रत्याशी का नामांकन रद्द नहीं किया जा सकता। दोनों प़क्षों को सुना और जांच उपरांत पाया कि प्रत्याशी द्वारा नामांकन में दिए गए शपथ पत्र के आधार पर कोई त्रुटि पूर्ण या गलत जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए आपत्ति को खारिज की गई है। कांग्रेस चाहे तो इस विषय को लेकर हाई कोर्ट जा सकती है।
भाजपा को मिला क्लीन चिट
भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू ने इस मामले को लेकर कहा कि यह केवल परेशान करने को लेकर यह आपत्ति दर्ज की गई है, लेकिन सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन अधिकारी द्वारा हमें क्लीन चिट दे दी गई है और सभी आपत्तियो को खारिज कर दिया है।
सत्य की जीत हुई – इंद्र कुमार
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भाजपा पार्टी की मज़बूत स्थिति से विपक्षी तिलमिला उठे हैं। हार के डर से नीत नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं जो शर्मनाक हैं। नामांकन फॉर्म में आपत्ति लगा कर पता नहीं क्या साबित करना चाह रहे थे। अंततः सत्य की जीत हुई व हमारा नामांकन सफल रहा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd