पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2025-26 हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित, इन बातों का रखना होगा ध्यान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं। उनके लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाईट पोस्ट मैट्रिक-स्कॉलरशीप डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन पर ऑनलाइन प्रक्रिया जारी है।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त नवीन भगत ने बताया कि विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति के लिए नवीन एवं नवीनीकरण ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नवीनीकरण एवं नवीन आवेदनों के लिए स्वीकृति एवं डिसबर्स की विभिन्न तिथि शासकीय एवं अशासकीय संस्थानों के लिए निर्धारित की गई है। साथ ही संभावित भुगतान तिथि निर्धारित की गई है। विद्यार्थी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के वेबसाईट पर जाकर विभिन्न तिथियों के अनुसार आवेदन सबमिट कर सकते है।
सभी विद्यार्थियों को ऑनलाईन आवेदन करने समय ध्यान रखना होगा कि उनका बचत खाता एक्टिव हो एवं आधार सीडेड बैंक खाता नम्बर प्रविष्टि सुनिश्चित की जाए। सभी संस्थाओं को विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति पंजीयन स्वीकृति एवं वितरण की आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किये गये है। पीएफएमएस के माध्यम से आधार सीडेड बैंक खाते में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है। वर्ष 2025-26 में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को एनएसपी पोर्टल से वन टाईम रजिस्ट्रेशन प्राप्त करना आवश्यक है। इस संबंध में छात्रवृत्ति पोर्टल में दिये गये निर्देशों का अवलोकन किया जा सकता है। वर्ष 2025-26 में नवीन संस्था प्रमुख एवं संस्था के छात्रवृत्ति प्रभारी का बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन किया जाना अनिवार्य है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq