राजिम नगर में ITI खुलवाने एकजुट हुए जनप्रतिनिधि, विधायक रोहित से मिलकर की मांग

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम अंचल की जनसंख्या के अनुरूप यहाँ एक तकनीकी शिक्षा के लिए लंबे समय से एक ITI और पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की आवश्यकता का अनुभव होता रहा है। नगर पंचायत के जागरूक अध्यक्ष महेश यादव ने आज इस विषय को ले कर पार्षदों के साथ विधायक रोहित साहू जी से भेंट की।
विधायक रोहित साहू ने इस विषय को गंभीरता से लिया और तत्काल मुख्यमंत्री एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री को पत्र लिखने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने कहा की जनसंख्या की दृष्टि से हमारा क्षेत्र काफ़ी बड़ा है और युवाओं से सामने तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा का अभाव लगातार देखने को मिलता रहा है। जबकि आसपास के छोटे छोटे स्थानों में भी ITI की स्थापना हो चुकी है। यह विषय उनका ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए उच्च स्तरीय वार्ता कर जल्द ही एक राजिम नगर के प्रतिष्ठा के अनुरूप ITI और पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना का प्रयास होगा। साथ ही नगर पंचायत में कर्मचारियों की कमी को दूर करने माननीय विभागीय मंत्री अरुण साव को पत्र लिखेंगे।
इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा चंद्राकर के साथ पार्षद भारत यादव, टंकू सोनकर, तुषार कदम, सुरेश पटेल,मंशा कुर्रे, कुलेश्वर साहू, अजय पटेल और प्रतिनिधि पार्षद सोमनाथ पटेल, यशवंत निराला, उत्तम निषाद उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm