अधिकारी एवं कर्मचारी संगठन भैसातरा द्वारा सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- ग्राम भैसातरा में मातर महोत्सव के अवसर पर अधिकारी एवं कर्मचारी संगठन द्वारा एक भव्य सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सरपंच अंजलि ध्रुव के आतिथ्य एवं ओम प्रकाश साहू की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए गांव के वृद्ध जनों, कर्मचारियों, बच्चों एवं ग्राम पंचायत व ग्राम विकास समिति के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया l
सांस्कृतिक प्रस्तुति में सुवा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक प्रस्तुत की गई l अंत में सरपंच द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संगठन की सराहना की गई । साथ ही अध्यक्ष द्वारा सभी प्रतिभागियों, समस्त ग्राम वासियों का हृदयतल से आभार व्यक्त किया और संगठन की सहयोग की भावना की सराहना करते हुए सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया l
कार्यक्रम के सफल आयोजन में महती भूमिका निभाने वाले विभिन्न विभागों के कर्मचारी धन्नाराम साहू, अशोक मानिकपुरी, नूतन साहू, उमेन्द्र साहू ,टोमन ध्रुव, बेदराम साहू, पुहुप मानिकपुरी, रणजीत सेन, नारायण साहू, डिगेश्वर साहू (राज्यपाल सम्मानित शिक्षक) जितेंद्र साहू, रामगुलाल दीवान, खिलेश्वर ध्रुव, नीलकंठ साहू, रूमन साहू, गजेंद्र साहू, लोमश साहू, लेख राम साहू, श्रीमती उषा ध्रुव,दीपा साहू, गोदावरी साहू, पुष्पा साहू, उषा साहू, संतोषी साहू, हुलास साहू, खिलावन साहू, यादराम साहू, खेम सिंह ध्रुव, श्रीमती संकल्प साहू, कुंती साहू , वंदना साहू, कु.नेहा साहू, श्रीमती धनेश्वरी साहू, देवेंद्र साहू, दिलीप साहू, भूपेंद्र साहू, महेंद्र दीवान, टीकम चंद साहू, पोखराज सेन, रूपेंद्र साहू, इंद्र साहू रहें l
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
गौरा-गौरी पर्व में भगवान शिव की बारात निकालकर निभाई गई पुरातन परंपरा, सोंटा से लिया आशीर्वाद











