राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया प्रथम पत्रकार नारद जयंती का आयोजन, पत्रकारों के व्यवहार के महत्व पर दिया जोर
प्रथम पत्रकार नारद जयंती समारोह का आयोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला गरियाबंद के प्रचार विभाग द्वारा आद्य पत्रकार नारद जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार और लेखक अरविंद मिश्रा जी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और महर्षि नारद जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर अतिथियों का परिचय और तिलक लगा कर अभिनंदन किया गया।
अरविंद मिश्रा जी ने पत्रकारिता की भूमिका पर प्रकाश डाला और बताया कि पत्रकारों को निष्पक्ष और सत्यनिष्ठा के साथ कार्य करना चाहिए। आद्य पत्रकार महर्षि नारद जी को प्रथम पत्रकार माना जाता है, जिन्होंने देवताओं और असुरों के बीच संवाद स्थापित करने का कार्य किया। उन्होंने पत्रकारों के व्यवहार के महत्व पर जोर दिया और कहा कि उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदार और संवेदनशील होना चाहिए।
वरिष्ठ पत्रकार शिव भिलेपारिया, किरीट ठक्कर, प्रदीप बरई, श्रीमती दीपिका बरई, खेलन मेहलांगे, राकेश देवांगन, मोती पटेल और आरएसएस के विभाग कुटुंब प्रबोधन प्रमुख षडानन सर्वांगकर, जिला प्रचार प्रमुख हरीश देवांगन, जिला प्रचारक सनत पटेल, जिला व्यवस्था प्रमुख डिगेश्वर, जिला सोशल मीडिया प्रमुख गजानंद नागेश ,मुकेश नायक, रूपनारायण नायक सहित उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन जिला प्रचार प्रमुख हरीश देवांगन के द्वारा किया गया और कार्यक्रम की व्यवस्था में गजानन नागेश का आवश्यक सहयोग रहा। इस समारोह में पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई और पत्रकारों को अपने कार्य में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR